¡Sorpréndeme!

पुलिस पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल, 15 हजार घूस लेकर छोड़ने का आरोप -The youth was seriously injured by police beating, Allegations of taken bribe of 15 thousand for leaving

2019-03-30 17 Dailymotion

गृहमंत्री बाला बच्चन के गृह जिले बड़वानी में राजपुर थाने की पुलिस पर एक युवक को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि दो दिन पहले कमल को घर से उठा लिया और मारते-पीटते हुए थाने ले गई. इतना ही नहीं पुलिस ने 15 हजार रिश्वत लेने के बाद ही कमल को छोड़ा.